बिजली की तार टूटने से दुकान में लगी आग फिर झोंपडपटटी ली चपेट में समय पर निकाल लिए बाल बच्चे वर्ना बरप सकता था कहर बददी ऋषि अपार्टमेंट के निकट झुग्गियों में आग से दो दर्जन झोंपडियां तबाह मजदूरों का हो गया लाखो रुपये का नुक्सान बददी, 10 जून। सतीश जैन
बददी-पिंजौर रोड पर ऋषि अपार्टमेंट के निकट बनी झोंपडियों में आग लग जाने से दो दर्जन के करीब झुग्गियां जलकर राख हो गई। इस अग्रिकांड में मजदूरों का लाखों का नुक्सान हो गया लेकिन समय रहते बच्चों को बाहर निकाल लिया गया वरना जानी नुक्सान बहुत ज्यादा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को लगभग चार बजकर 45 मिनट पर ऋषि अपार्टमेंट बददी के निकट निजी जमीन पर बनी झुग्गियों में आग लग गई जिससे चारों ओर अफरा तफरी मच गई। अधिकांश पुरुष कामगार डयूटी पर गए थे इसलिए महिलाएं व बच्चे ही घरों में थे। पूरे मोहल्ले में हल्ला मच गया तो सब लोग बाहर आ गए। वहां रहने वाले एक मजदूर ने बताया कि वहां पर बिजली बोर्ड का एक पोल लगा हुआ है। उसकी एक तार झोंपडियों के अंदर बनी रोजमर्रा की करियाणा व अन्य सामग्री की दुकान पर गिर पडी। उस तार से उस रोजमर्रा की दुकान में आग पकड गई जिससे आसपास की झुगियों में आग पहुंची। जिस दुकान में आग लगी उसमें छोटे सिलेंडर भरने का काम लंबे समय से किया जाता है। दुकानदार जान बचाकर बाहर भाग गया लेकिन वहां पर एक के बाद एक धमाके होने लगे और छोटे घरेलू गैस सिलेंडर फटने लगे। सिलेंडर के धमाकों से टोल बैरियर बददी का एरिया गूंज गया। इसी बीच पडोस में रहने वाले रोड सेफटी क्लब के सचिव सतीश कुमार ढूंढवा ने फायर विभाग व पुलिस को सूचित किया। तुरंत बददी फायर स्टेशन से 4 गाडियां पहुंची और उसने आग पर तत्परता से काबू पा लिया। लीडींग फायरमैन बददी मस्त राम ने बताया कि जैसे ही हमें आग लगने की सूचना मिली तो बददी स्टेशन से चार गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और वो पुलिस की जांच में सामने आएगा।
बददी में झुग्गियों में लगी और आग बुझाने में जुटी फायर बि ग्रेड।