गांवों में सफाई न होने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी
मलिहाबाद लखनऊ में विकाश की गंगा तो नहीं बहीं लेकिन गांवों में सड़कों व गलियों में गंदा पानी नालियों के ऊपर से खूब बह रहा है कहीं सफाई कर्मी के न आने से सफाई हुई तो कहीं सचिव व प्रधान द्वारा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की सचिव प्रधान की लापरवाही का खामियाजा गांव की भोली भाली जनता को उठाना पड़ रहा है विकास की गंगा आकर किसी को देखना है तो विकासखंड की ग्राम पंचायत कैथुलिया गांव में आकर सड़कों नालियों व गलियों में बह रहा प्रदूषित पानी जरूर देख सकता है ग्राम पंचायत में बनी नालियां प्रदूषित से उतरा रही है सफाई कर्मी सफाई करने नहीं जा रहा है जिससे सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है जिससे आए दिन बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं समुचित सफाई न होने से गांव में संक्रमण रोगों का भी प्रकोप बढ़ रहा है लोगों ने बताया की प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते कहीं-कहीं जल निकासी के लिए समुचित नाली की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे सड़कों पर ही गंदा पानी भरता रहता है ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की जाती है तो कभी कभार सफाई करही दी जाती है जबकि कई बार स्वच्छता के नाम पर पैसे सरकारी खाते से पैसे निकाले गए हैं जिसे सिर्फ बदरबाट किया जा रहा है