चिलचिलाती गर्मी में भी दिन रात एक कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुटे
रहीमाबाद लखनऊ के अंतर्गत भीषण गर्मी में इलाके में बिजली की आपूर्ति बनी रहे इसके लिए रहीमाबाद विधुत उपकेंद्र पर तैनात अधिकारियों ने एक बाटसेप गुरुप बनाने के साथ साथ यहां तैनात कर्मचारी चिलचिलाती गर्मी में भी दिन रात एक कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में जूटे है
ज्ञात हो कि रहीमाबाद बिजली उपकेंद्र पर भीषण गर्मी के दौरान बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पावर हाउस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को शामिल करते हुए एक बाटसेप गुरुप बनाया है ताकि उपभोक्ता अपनी समास्याओं की जानकारी उपलब्ध करायें और इलाके में किसी कार्य हेतु सेटडाउन लेकर कोई काम किया जा रहा है इसकी भी जानकारी उपभोक्ताओं को मिलने के साथ साथ उस इलाके में कोई भी कर्मचारी हो तो उस फाल्ट को देखकर सही कर दे जिससे वह समास्या कम समय में ही ठीक हो सके इस बाटसेप गुरुप में अवर अभियंता डी के प्रजापति अवर अभियंता अजीत सिंह लाइन इंचार्ज दुर्गेश कुमार सुनील कुमार द्विवेदी उमन मनीष यादव सतीश यादव सुनील रावत सत्यनारायण पंकज राजकुमार गुड्डू सहित सैकड़ों उपभोक्ता जुड़े हुए हैं इस गुरूप का फायदा आम उपभोक्ताओं को मिल रहा है