गुल्लरवाला में आयोजित भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन, आचार्य हरबंस लाल शास्त्री ने राजा परीक्षित की मोक्ष की कथा सुनायी बद्दी, 28 मई गुल्लरवाला के ग्रामीणों की ओर से कराई गई श्री मदभागवत कथा मंगलवार को पूर्ण आहुति के बाद संपन्न हो गई है। गुल्लरवाला पंचायत से सैंकड़ों लोगों ने हवन में भाग लेकर पूर्ण आहुति दी। दोपहर बाद आचार्य जी ने सुदामा चरित्र और राजा परिक्षित की मोक्ष की कथा सुनाई।
उन्होंने कहा कि जीवन का रहस्य समझ आ जाए तो हम सभी परीक्षित बन सकते है। राजा परीक्षित के साधु संतो की सेवा करने के निर्णय ने उसे इस भव सागर से पार कर दिया था। उन्होंने सात दिनों के भीतर जो भागवत से ज्ञान प्राप्त किया उससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो गई। उन्होंने अपनी मधुर वाणी से भगवान कृष्ण व मीरा के जीवन पर आधारित लयबद्ध भजन सुनाए। श्रद्धालुओं से भरा पंडाल भजन सुनकर मंत्र मुग्ध होकर कर नाचने को मजबूर हुए।
कथा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांव गुल्लरवाला, लेही, धखडूमाजरा, ओम साई काम्प्लेक्स, कड़ुआना, वर्धमान चौक के लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान श्रीकृष्ण का आर्शिवाद लिया।
इस अवसर पर दीवान सिंह, बाजिन्दर सिंह, रोशन लाल, परमजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, दिला राम, राजेन्द्र झल्ला, ज्ञान चंद, सीता राम,भाग सिंह चौधरी,गुरदेव सिंह, परमजीत सिंह परम्, कृष्ण कुमार, प्रकाश चंद, बहादुर सिंह, सूरत राम,गुरमेल सिंह, गुरनाम सिंह, पम्मी राम, सुरेंद्र सिंह, बग्गा पंच, भंगी राम, खुशहाल सिंह, महिमा सिंह, तारा चंद, मग्गर राम, मेला राम, जीत सिंह, डॉ राम आसरा, गगन चौधरी, गुरदीप,सोनू, अमरजीत, लक्की, राम करन, कांता चौधरी, प्रेमी देवी, ज्योति देवी, सोमा देवी, चरणों देवी, सुनीता देवी, गुरमेल कौर, गुरमीत कौर, बग्गो देवी,शम्मी देवी, प्यारी देवी, राज कुमारी, कुसुम तथा गुल्लरवाला पंचायत के बहुत से गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो बद्दी/28
कैप्शन; गुल्लरवाला में आयोजित भावगत कथा के अंतिम दिन हवन में भाग लेते हुए स्थानीय लोग