बाइक डिवाइड से टकराई, भाई-बहन घायल
मलिहाबाद, लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तरौना निवासिनी रूपा यादव (23) हरदोई जनपद के थाना संडीला के ग्राम जगासिया निवासी अपने ममेरे भाई राहुल यादव के साथ बाइक यूपी 32 जेजे 2874 से लखनऊ से अपने घर वापस जा रही थी। रास्ते में रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जिन्दौर के सामने बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर बनें डिवाइडर से टकराकर गिर गयी। जिससे उसपर सवार मेमेरे भाई-बहन राहुल व रूपा घायल हो गये। जिन्हें नजदीकी कुंदन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। राहुल को गंभीर जबकि रूपा को मामूली चोटें आयी है।