ग्रामीणों ने किया आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
ग्रामीण बोले- रोड नहीं तो, वोट नहीं, वर्षों से सड़क नहीं बनी, तो वोट क्यों दे?
मलिहाबाद।लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज व विधानसभा क्षेत्र मलिहाबाद के गांव रामनगर बंगला मजरा तरौना चाँदपुर के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। सड़क तक नहीं बन पा रही है। तो वह अपने मताधिकार का उपयोग क्यों करें?
जानकारी के अनुसार, मामला विकास खंड मलिहाबाद के रामनगर बंगला मजरा तरौना व चाँदपुर गांव का है जहां के ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मतदान करने से इनकार किया है। ग्रामीणों की मांग है कि हरदोई -लखनऊ राज्यमार्ग से गाँव के किनारे से होते हुए सुरगौला-कटौली सम्पर्क मार्ग तक करीब 2.5किलोमीटर की सड़क नही बनने से वह नाराज हैं। इस रोड की हालत बेहद जर्जर है। जो राहगीरों की परेशानी का कारण है।
मामले में समस्त ग्रामवासियो ने कहा कि गांव में सड़क की दुर्दशा को लेकर सभी ग्रामीण दुखी हैं। इसके अलावा बंगला मजरा तरौना में भी गांव तक रोड न होने के कारण चौपहिया वाहन व एम्बुलेंस न पहुंच पाती है बरसात के समय बाइक से पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है यही हाल विकास खंड मलिहाबाद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जिदौर के मजरे रामनगर का है सभी ने आपस में बैठक कर सर्वसम्मति से दृढ संकल्पित होकर चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है।ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की शिकायत जनप्रतिनिधियों सहित तहसील दिवस में भी की है लेकिन नतीजा शून्य ही रहा।