विपक्षियों को नहीं मिल रहे उम्मीदवार, बदले जा रहे प्रत्याशी : दयाशंकर सिंह
प्रधानमंत्री तो दूर प्रधान बनने लायक नहीं राहुल : गुलाब देवी दलबदलू नेता नहीं जिता पाते अपना बूथ : कौशल किशोर मलिहाबाद, लखनऊ। माल में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुऐ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कहीं केरल भाग रहे है तो कहीं अपनी मां की सीट अमेठी से चुनाव लड़ने की बात कह रहे है। इसी प्रकार अखिलेश यादव लगातार अपने प्रत्याशियों को बदल रहे है। इससे साफ हो गया है कि उनके पास कोई जिताऊ उम्मीदवार नहीं है। उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें भाजपा जीत रही है। उक्त जनसभा को सम्बोधित करते हुऐ माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने गुलाब देवी ने कहा कि गठबंधन के बाद प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है। मायावती, अखिलेश यादव प्रधानमंत्री बन नहीं सकते।उन्होंने राहुल गांधी को पप्पू कहते हुऐ कहा कि मशकरा लड़का है। जो संसद में अजीबोगरीब हरकतें करता है। गठबंधन वाले अपने निजी स्वार्थ के लिये चुनाव लड़ रहे है। यह प्रधानमंत्री बनना तो दूर प्रधान बनने लायक नहीं है। प्रधानमंत्री एक आदमी बन सकता है, वह है नरेन्द्र मोदी। इसलिये लोगों से अपील की कि मोहनलालगंज प्रत्याशी कौशल किशोर को जिता तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं मोहनलालगंज प्रत्याशी कौशल किशोर ने माल क्षेत्र के एक दलबदलू नेता का नाम लिये बिना हमला बोलते हुऐ कहा कि यह एक मौकापरस्त नेता है। जो आज इधर है तो कल उधर है। बिना नाम बोले कहा कि यह नेता जिस पार्टी में रहते है वह कभी भी उनके गांव में नहीं जीता है। जब वह सपा में थे तो सपा हारती रही। जब वह भाजपा में आये तो यह के मतदाताओं ने भाजपा को हरा दिया। जबकि यहां हमेशा भाजपा जीतती थी। इसलिये ऐसे दलबदलू नेताओं के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। जिससे योजनाओं का लाभ पात्रों को आगे तक मिलता रहे।
इस अवसर पर मोहन विधायक ब्रजेश रावत, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू, ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, मीनू वर्मा, रामकुमार राही, काकोरी चेयरमैन रोहित साहू, राजा भटपुरवा लल्ला सिंह, योगेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह अग्निहोत्री (बाबा), अखिलेश सिंह अंजू, सर्वेश रावत, ओमप्रकाश साहू , नवीन यादव, सुमित यादव, सिराज अहमद सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही।