दोगली भाषा बोलने वाले कभी नहीं बन सकते पीएम : गुलाब देवी
दो जनसभाओं को सम्बोधित कर विपक्षी पार्टियों पर बोला हमला
मलिहाबाद, लखनऊ। मोहनलालगंज प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने दो जनसभाओं को सम्बोधित कर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। सपा, बसपा व कांग्रेस की सरकार बनने वाली नहीं है। कांग्रेस दोगली राजनीति करती है।
ब्लाक प्रमुख कैम्प कार्यालय पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुऐ माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं है। मातृत्व शक्ति को हर जगह प्रथम स्थान दिया जाता है। महिलाएं जगजननी है। शक्ति के लिये दुर्गा को, धन के लिये लक्ष्मी को, ज्ञान के लिये सरस्वती पवित्रता के लिये गंगा,जीवन की नैया पार लगाने के लिये गौ माता को पूजा जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वयं सहायता समूह से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है। महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाकर राशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्ज्वला गैस कनेक्शन आदि दिये जा रहे है। इसलिये महिलाएं अब पुरुषों की अपेक्षा बहुत आगे है। सपा पर तंज कसते हुऐ कहा कि उनकी सरकार में गुंडों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों का बोलबाला रहता था। आज उत्तर प्रदेश में माफिया जेल में है या फिर यमलोक जा चुके है। जनसभा में आयी महिलाओं व देवतुल्य जनता से अपील कि की हमें इस बार कमल के चिन्ह वाली बटन दबाकर मोहनलालगंज प्रत्याशी कौशल किशोर को भारी मतों से विजयी बनाने के साथ तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। जनसभा को सम्बोधित करते हुऐ अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर आशू ने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबको साथ लेकर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। ग्राम पंचायत कटौली में आयोजित जनसभा में कौशल किशोर को भारी मतों से विजयी बनाने के अपील जनता से की।
जनसभाओं में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजक ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा, मीनू वर्मा, अखिलेश सिंह अंजू, चन्द्रशेखर कनौजिया, कालेश्वर प्रसाद कनौजिया, ओमप्रकाश साहू, राकेश सिंह पप्पू, साहिल कनौजिया, जितेन्द्र गौतम, अमरेश मौर्या, सिराज अहमद, नवीन यादव, सोनू वर्मा, अनूप गुप्ता, सुमित यादव, रवि यादव, ज्वाला यादव, सुशील जायसवाल, सचिन साहू, पवन कश्यप, अरुण प्रताप उर्फ बंटी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता मौजूद रही।