मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें इलाके के सैकड़ो लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया
रहीमाबाद लखनऊ स्थानीय कस्बे में सैयद जलालुद्दीन शाह बाबा दादा मियां का तीन दिवसीय उर्स संपन्न हुआ जिसमें जवाबी का कव्वाली का आयोजन किया गया निर्णायक कमेटी ने दोनों के प्रदर्शन को देखते हुए दोनों कव्वालों को बराबरी का दर्जा देते हुए उन्हें पुरस्कार किया दादा मियां के उर्स पर तीन दिनों से मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें इलाके के सैकड़ो लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया
ज्ञात होगी हर साल की बात इस वक्त भी रहीमाबाद कस्बे में सैयद जलालुद्दीन शाह बाबा उर्फ दादा मियां की मजार पर बिसवां में उर्स का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन मौलाना वसीम साहब ललुहार ने मिलादुन नबी दूसरे दिन मजार पर सूफियाना कव्वाली लखनऊ के रफी व मल्लावां के रफीक द्वारा की गई और उसके अंतिम दिन जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें शबाब वारसी और सीतापुर की जोया वारसी महमूदाबाद सीतापुर के बीच जबरदस्त कव्वाली की गई जिसका लुप्त सैकड़ो लोगों ने जम कार उठाया मेला कमेटी ने दोनों के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए दोनों को बराबरी बराबरी का निर्णय सुनाया और दोनों को पुरस्कार किया इसके अलावा तीन दिन मेले का आयोजन भी किया गया इलाके के लोगों ने मेले का लुफ्त उठाते हुए जबाबी कव्वाली का भी भरपूर आनन्द उठाया यह जानकारी मेला कमेटी के सदस्य अनिवार वेद ने दी