पेड़ में कार के टकराने से एक युवक की मौत, दो घायल
मलिहाबाद, लखनऊ के अंतर्गत नगर पंचायत मलिहाबाद के मोहल्ला बस्ती धनवंतराय निवासी नवाज़ (17), मिर्ज़ागंज निवासी अरसलान (17) मलिहाबाद मोहान रोड पर स्थित सफा पब्लिक स्कूल में कक्षा-10 के छात्र है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों युवक अपने दोस्त केंवलहार निवासी समद (18) के साथ मारुति जेन यूपी 32 बीसी 8535 में सवार होकर केंवल हार की ओर जा रहे थे। रास्ते में मलिहाबाद मोहान रोड पर रोजेपीर मजार के निकट अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से कार के टकराने से कार का अगला हिस्सा पिचक्का हो गया। जिसमें कार चला रहा समद बुरी तरह फंस गया। यह देख आसपास के दौड़े राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। पुलिस जब तक घायलों को बाहर निकाल पाती तब तक कार चला रहे समद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर घायल अरसलान व नवाज़ को पुलिस सीएचसी लाई। जहां डाक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक देख ट्रामासेन्टर रेफर कर दिया। मृतक समद के शव का परिवारीजनों ने देर रात अन्तिम संस्कार कर दिया। ट्रामासेन्टर में भर्ती नवाज़ व अरसलान की देर शाम तक हालत नाजुक बनीं हुई है।