आम के बाग के किनारे मिला अज्ञात वृद्ध महिला का शव ग्रामीणों में मचा हड़कंप
मलिहाबाद लखनऊ के अंतर्गत थाना रहीमाबाद क्षेत्र में एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पाकर थाना रहीमाबाद पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का बहुत प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पाई जिसके चलते पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बुधवार को रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती वी सलावत खेड़ा के मध्य से निकली माइनर नहर के किनारे रामस्वरूप के बैग में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया बाग के किनारे शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीण खेत में इकट्ठा हो गए ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने काफी देर तक वृद्ध महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा प्राप्त सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई ग्रामीणों के अनुसार महिला पिछले कुछ दिनों से गांव में घूम रही थी महिला मानसिक विछिप्त बताई जा रही है