*मुस्लिम समाज के साथ केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया बैठक भाजपा के पक्ष में वोट करने की लोगो से किया अपील* मुस्लिम समुदाय के लोगो ने केन्द्रीय मंत्री का फूल मालाओं के साथ किया स्वागत*
रहीमाबाद आजाद मार्केट में* कार्यकर्म के मुख्य संचालक रहे आजाद अंसारी
मलिहाबाद। रहीमाबाद क्षेत्र के बुधवार को केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर द्वारा मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक कर भाजपा की अनेकों योजनाओं के बारे में अवगत कराया अथवा ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम समुदाय को भाजपा के पक्ष में वोट करने की लोगो को अपील की गई केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के साथ सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे भाजपा के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुये। केन्द्रीय मंत्री ने इस बार फिर से एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की गई। 2024 की रणनीति को लेकर के बीजेपी ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है और इसके लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा भी अपनी तैयारी में पूरी तरह से जुट गया है। केन्द्रीय मंत्री ने बताया इस बार जनता फिर से एक जुट होकर मोदी जी प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती हैं। रहीमाबाद आजाद मार्केट में बुधवार शाम को केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर व इस अवसर पर आजाद अंसारी जी के नेतृत्व में भारी संख्या में मुस्लिम समाज के साथी समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सभी साथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया बैठक में ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा जी प्रतिनिधि मीनू वर्मा जी सुशील गुप्ता जी जय गोविंद अवस्थी जी पंकज गुप्ता जी के एल दुबे जी चंद्र मोहन त्रिपाठी जी मंडल अध्यक्ष नेकपाल यादव जी शिवकुमार साहू जी अशोक सिंह जी एवं सपा से भाजपा में शामिल हुए रेहान खान सकेब खान जी असलम सिद्दीकी जी परवेज सिद्दीकी जी मुन्ना जाहिद जी मोहम्मद हनीफ की तारिक हुसैन जी अली हसन जी बबलू खान जी गजरू अंसारी जी अफाक हुसैन जी मोहम्मद शाहिद की रईस सिद्दीकी जी इकरार सिद्दीकी जी मुदस्सर जी अफजल की अंसारी जी जावेद अंसारी जी अजमल सिद्दीकी जी रिबन अंसारी जी आबिद अंसारी जी शातिर सिद्दीकी जी बाकी नगर सुभान जी बाकी नगर फाजिल अंसारी जी शानू अंसारी जी इसी तरीके से दर्जनों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा का दामन थामा ब्लाक प्रमुख निर्मल वर्मा सहित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा आदि तमाम जनमानस उपस्थित रहे।