शार्ट सर्किट से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हुई
रहीमाबाद लखनऊ तेज हवाओं के चलते जर्जर अधिक दूरी होने के कारण विद्युत लाइन टूट कर गिरने की वजह से खेत में पक्की खड़ी गेहूं की गिरी चिंगारी से किसानों की लगभग चार बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश करने के साथ साथ इसकी सूचना दमकल को दी मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले गांव वालों ने समरसेबुल व निजी टयूपवेल के माध्यम से आग पर काबू पाया लगभग चार बीघा गेहूं की फसल फसल जलकर खाक हो गई
ज्ञात हो कि रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ससपन गांव के मजरा बृंदावन में तेज हवा के कारण खेत से निकली जर्जर व बिजली के खम्भों की दूरी अधिक होने के कारण बिजली की लाइन टूट कर सूखी गेहूं की फसल पर जा गिरी जिसके चलते पकी सूखी फसल होने के कारण आग ने बहुत जल्दी विकराल रूप ले लिया किसानों की नजर आग की लपटो पर पड़ी गेंहू की फसल जलती देख हड़कंप मच गया किसान जोर-जोर से चिल्लाने लगे और समरसेबुल व निजी टयूपवेल के माध्यम से आग बुझाने लगे और पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को जानकारी दी और जब तक ग्रामीणों आग पर काबू पाते तब तक सुलेमान व कनछैदा की चार बीघा व रामसेवक विश्वकर्मा की एक बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर दो डायल 112 तथा एक मिनी फायर टेंडर तथा एक दमकल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था