मलिहाबाद लखनऊ राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद छेत्र में।
आज दिन रविवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ जगह जगह मनाई गई। कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया गया।
मलिहाबाद के नई बस्ती धनेवा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर उन्हें याद किया गया। साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसी तरह मलिहाबाद क्षेत्र के सन्यासी बाग, सहिलामऊ, मीठे नगर, महमूद नगर के खेड़ा नया ,मोहम्मद नगर रहमतनगर बौद्ध बिहार ,हिम्मत खेड़ा , घुसौली, अमानीगंज कैथूलिया में ग्राम प्रधान प्जवाहरलाल गौतम के नेतृत्व में जैरिया रोसैना रामनगर रामूगौतम ग्राम खंडोबा गौदा मौजमनगर तिलान बेलवा गोपालपुर रानीखेड़ा बाक बरगदी कनार सन्यासी बाग रहीमाबाद कटरा महदोइया नई बस्ती सहित गांव गांव जाकर नवयुवकों ने मिल कर जुलूस निकाला और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए सभी ने उन्हें याद किया। इसी तरह मलिहाबाद के गांव गांव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यक्रमपूडीसबजी चावल चोला भंडारे का आयोजित कर वहां भी उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर सभी लोगों ने उन्हें याद किया। खंड विकास अधिकारी रविंद्र मिश्रा ने बताया की बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। डॉक्टर अंबेडकर ने समाज को शिक्षित होने के साथ ही संगठित होकर चलने की प्रेरणा दी। इस अवसर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।