करौली शंकर महादेव ने दिया 11 लाख का दान
अभिमन्यु क्षत्रिय सभा का निर्मित होगा भव्य कार्यालय
रहीमाबाद लखनऊ। अभिमन्यु क्षत्रिय सभा की ओर से परसोली हंसपुरम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करौली शंकर महादेव (गुरुजी) ने शिरकत की. वहीं, संस्था के कार्यों को देखते हुए करौली शंकर महादेव ने क्षत्रिय महासभा के भवन निर्माण के लिए 11 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही परिसर में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाए जाने के लिए भी संगठन को पांच लाख दान दिया. इसके पीछे के उद्देश्य को साझा करते हुए गुरुजी ने बताया की ब्राह्मण और क्षत्रिय की एकता होनी जरूरी है. 
वहीं, करौली शंकर महादेव ने कार्यक्रम में छमा करो और भूल जाओ का संदेश दिया. कन्या भ्रूण हत्या, नशामुक्ति, महिला हिंसा के खिलाफ आंदोलन चलाने को बल भी दिया. लोगों को करौली शंकर महादेव के द्वारा आशीर्वाद स्वरूप महाप्रसाद भी दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्षता पंकज तोमर और संचालन महामंत्री ने किया. समारोह में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, लाल सिंह तोमर, रघुनंदन सिंह भदौरिया, भाजपा के महामंत्री शिवराम सिंह, विधायक अभिजीत सांगा, अविनाश सिंह चौहान, आरएन सिंह, उमेश तोमर, युग दधीचि के मनोज सेंगर, धर्मराज सिंह चौहान, एसडी सिंह परिहार, भूपेन्द्र चौहान, मुनीन्द्र चौहान आदि मौजूद रहे.