क्षेत्र के प्रतिष्ठित मंदिर होने के नाते इलाके के हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल होंगे
रहीमाबाद लखनऊ क्षेत्र की प्रतिष्ठित मां बाराही देवी में 9 अप्रैल से राष्ट्रीय सुरक्षा एवं जन कल्याण हेतु हवनात्मक पाठ पाठातंमक श्री शत चंडी महायज्ञ संत सम्मेलन राम कथा व रासलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसका रस पान स्वामी सुरेशानंद जी महाराज द्वारा किया जाएगा
क्षेत्र की सिद्ध पीठ मां बाराही देवी समिति के बलबीर सिंह चौहान ने बताया कि 9 अप्रैल को विशाल कलश यात्रा मां बाराही देवी से घरघटा बाबा मंदिर तक निकल जाएगी 10 अप्रैल को पंचांग पूजन मंडल प्रवेश द्विवेदी रचना व दुर्गा का पाठ शुरू किया जाएगा 11 अप्रैल को विविध श्लोक का पाठ वाद दोपहर बाद अग्नि प्रकट एवं हवन प्रारंभ किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में हवन में शामिल होंगे जो निरंतर चलता रहेगा 16 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी को 108 बतिया के माध्यम से महा आरती की जाएगी यह धार्मिक कार्यक्रम 17 तक चलते रहेंगे 18 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा क्षेत्र का प्रतिष्ठित मंदिर होने के नाते इलाके के हजारों श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं