हाइलाइट्स
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 05 जनवरी, 2024 से शुरू होगी
एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा में हर सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा
नई दिल्ली (SBI Clerk Prelims Exam 2024). हर साल बड़ी संख्या में युवा बैंक में नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं. लेकिन बैंक में नौकरी मिलना आसान नहीं होता है. इसके लिए कठिन प्रतियोगी परीक्षा पास करनी पड़ती है. भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार www.sbi.co.in पर लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एसबीआई में क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के 8773 पदों पर भर्ती की जाएगी (SBI Recruitment 2024). इसके लिए पहले चरण यानी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी, 2024 को किया जाएगा. एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं (SBI Clerk Prelims Exam 2024 Admit Card).
SBI Clerk Prelims Exam 2024: एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाएं?
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और 1 वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक) साथ लेकर जाएं, अभ्यर्थी ने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय जो फोटोग्राफ अपलोड की हो, उसकी कम से कम 8 कॉपी साथ लेकर जाएं. इससे आपको वेरिफिकेशन के समय कोई परेशानी नहीं होगी.
SBI Clerk Prelims Exam 2024: कितने बजे पहुंचें परीक्षा केंद्र?
परीक्षार्थियों को एग्जाम के समय से कम से कम 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जाना चाहिए. देरी होने पर आपको एंट्री नहीं दी जाएगी. अपने साथ सिर्फ आवश्यक दस्तावेज लेकर जाएं. एग्जाम सेंटर पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाने की अनुमति नहीं है. अपने साथ मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स न लेकर जाएं.
SBI Clerk Prelims Exam 2024: एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न क्या है?
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम एग्जाम में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा. प्रश्न पत्र में 30 सवाल इंग्लिश लैंग्वेज, 35 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी और 35 प्रश्न रीजनिंग एबिलिटी विषयों से पूछे जाएंगे (SBI Clerk Prelims Exam Pattern). एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करने के लिए 60 मिनट यानी 1 घंटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
कब होगी परीक्षा पे चर्चा? मिलेगा पीएम मोदी से बात करने का मौका, नोट करें डिटेल
नई नौकरी में सैलरी कैसे बढ़वाएं? मनचाहे वेतन के लिए आजमाएं ये टिप्स
.
Tags: Bank Job, Jobs news, Recruitment, SBI Bank
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 16:30 IST