मोहाली. पंजाब के खरड़ में पुलिस और फारेस्ट विभाग की टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोबरा सांपों के जरिए नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली और लुधियाना की पीपल फॉर एनिमल की टीम मौजूद रहीं. इस गुर्गे को यूट्यूबर और गायक हार्दिक आनंद की टीम का मेम्बर बताया गया है. पीपल फॉर एनिमल की टीम ने बताया कि कोबरा सांपों के साथ अन्य सांपों की अवैध तस्करी करने के इस मामले में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव और हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का कनेक्शन सामने आया है.
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की दिल्ली और लुधियाना की PFA टीम ने पंजाब के खरड़ में बड़ा ऑपरेशन किया है. उन्होंने कोबरा समेत अन्य नस्लों के सांपों को रिकवर कराया है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों गुड़गांव में सांपों की अवैध तस्करी मामले में बड़ा नेक्सस सामने आया था. इसमें सिंगर हार्दिक आनंद का नाम सामने आया था. इस बार पुलिस ने हार्दिक का नाम इस्तेमाल करते हुए उसके एक मेम्बर को दबोच लिया है.
पुलिस की टीम ने नकली ग्राहक बनकर रेड
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को थाने लाया गया था. इस तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम ने नकली ग्राहक बनकर रेड की थी. अवैध कोबरा की तस्करी मामले में आरोपी को कोबरा और दूसरे नस्ल के सांपों जो की प्रतिबंधित हैं; उन्हें रिकवर किया. दिल्ली से आई Pfa की टीम ने बताया कि पिछले दिनों गुड़गांव में एक बड़ा नेक्सस सामने आया था जिसमें यूट्यूबर व गायक ने हार्दिक आनंद का नाम लिया था. यह आरोपी जो हमने काबू किया है; वह हार्दिक आनंद की टीम का मेम्बर है.
हार्दिक आनंद का नाम सुनने के बाद राजी हुआ
हमारी टीम ने नकली ग्राहक बनकर इसके साथ बात की और हार्दिक का नाम लिया तभी यह राजी हुआ कि मेरे पास सात से आठ कोबरा है और अलग-अलग नस्ल के साँप है जिसको 31000 रुपए देकर ले जाओ. हालांकि पहले यह लुधियाना बुलाता रहा उसके बाद खमानू बुलाता रहा उसके बाद चंडीगढ़ के लिए इसने मना कर दिया और आखिर में खरड़ में जगह फाइनल हुई जहां पर यह सांपों को हमें देना था और पैसे लेने थे और हमने यही इसको पुलिस पार्टी की टीम के साथ दबोच लिया है.
एल्विस यादव, गायक फाजिलपुरिया से कनेक्शन जुड़ रहा
आरोपी ने न्यूज़ 18 को बताया कि मुझे हार्दिक ने यह कोबरा और सांप रखने के लिए दिए थे. उसके झोले में काफी ज्यादा कोबरा और सांप रिकवर किए गए हैं. दिल्ली से आई टीम ने बताया कि गुड़गांव नोएडा में एक बहुत बड़ा नेक्सस चलता है जिसमें एल्विस यादव, गायक फाजिलपुरिया के साथ ही राहुल से यह सारा कनेक्शन जुड़ रहा है. यह बड़े शहरों में rave पार्टी करते हैं और स्नेक वेनम करवाते हैं. जब हमारी टीम ने रैकेट को काबू किया था तो उसमें से 20 से 25 कोबरा थे जिसमें 6 से 7 कोबरा गायब थे हालांकि हमें यही सूचना थी कि वह सांप और कोबरा पंजाब में छुपा दिए हैं. ये वही कोबरा और सांप हैं जिन्हें छुपाया गया था.
.
Tags: Cobra snake, Mohali, Police raid, Punjab news, Rave party, Snake Venom
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 16:35 IST