हाइलाइट्स
VP धनखड़ ने मिमिक्री करने वाले TMC के MP कल्याण बनर्जी को जन्मदिन पर बधाई दी.
धनखड़ ने उनको परिवार के साथ डिनर पर बुलाया.
टीएमसी नेता ने एक्स पर इसके लिए आभार जताया.
नई दिल्ली. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी मिमिक्री (Mimicry Row) करने वाले तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद कल्याण बनर्जी ( Kalyan Banerjee) को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और परिवार के साथ डिनर पर बुलाया है. टीएमसी नेता ने एक्स पर इसके लिए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति ने उन्हें और उनकी पत्नी को दिल्ली में अपने आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है. एक्स पर बनर्जी ने लिखा कि ‘मेरे जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मैं माननीय उपराष्ट्रपति को धन्यवाद देता हूं. मैं इस बात से अभिभूत हूं कि उन्होंने निजी रूप से मेरी पत्नी से टेलीफोन पर बातचीत की और मेरे पूरे परिवार को अपना आशीर्वाद दिया.’
इससे कुछ दिन पहले टीएमसी नेता ने राज्यसभा के सभापति की मिमिक्री करके विवाद खड़ा कर दिया था. उस वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद (Parliament) परिसर के मकर द्वार पर संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान निलंबित सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने फोन पर इसको रिकॉर्ड किया था. उस समय टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने धनखड़ की मिमिक्री को कला का एक रूप करार दिया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह हजारों बार ऐसा करना जारी रखेंगे और उनके पास ऐसा करने का मौलिक अधिकार है.
Jagdeep Dhankhar Mimicry: खुद की मिमिक्री किए जाने पर जगदीप धनखड़ ने कह दी बड़ी बात
बाद में मिमिक्री की इस घटना के बारे में जगदीप धनखड़ ने खुद को पीड़ित बताया और कहा कि सभी अपमान सहने के बावजूद किसी को सेवा के रास्ते से कभी नहीं हटना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि किसी को भी दूसरों के नजरिये को जगह देनी चाहिए. मगर जब दूसरे उनको रास्ते से हटाने के इरादे से विचार पेश करते हैं तो लोगों को अपनी रीढ़ की ताकत दिखानी चाहिए. गौरतलब है कि जब धनखड़ उपराष्ट्रपति का पद संभालने से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे, तब तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेताओं और धनखड़ के बीच संबंधों में गिरावट आई.
.
Tags: Jagdeep Dhankhar, Parliament Winter Session, Trinamool congress
FIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 16:46 IST