मलिहाबाद। खेल प्रतियोगिता में आर एस हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को छात्रों ने क्रिकेट मैच में जीत दर्ज की। वही छात्राओं ने कबड्डी में अपना दबदबा कायम रक्खा। दोनों विजेताओं की टीमों को थाना अध्यक्ष रहीमाबाद के द्वारा ट्रॉफी व मेडल दिए गए और उनका हौसला भी बढ़ाया गया। बाकी खेलो में आज शनिवार को विजेताओं की टीम को ट्रॉफी और मेडल भेंट किए जाएंगे। इस मौके पर दर्शकों की भारी भीड़ एकत्रित रही।
तरौना मजरे मुंशी खेड़ा गांव में आर एस हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं को वार्षिक खेल महोत्सव कार्यक्रम विजयी भव के तहत खो खो, कबड्डी, क्रिकेट, दौड़, बॉलीबॉल, बैटमिंटन आदि के खेलों का शुभारंभ गुरुवार को विद्यालय परिसर के ग्राउंड में ही शुरू कराया गया था। काफी खेल गुरुवार को हुए वहीं शुक्रवार को क्रिकेट फाइनल मैच में ड्रैगन राइडर्स की टीम ने बाजी मार ली वही उपविजेता टीम रेड राइडर्स की टीम रही। कबड्डी में आर एस टाइटंस कि छात्राओं ने आर एस सुपर सेवन को हराकर जीत दर्ज की। विजेता टीमों के दोनों कप्तानों को थाना अध्यक्ष रहीमाबाद अजीत कुमार ने ट्रॉफी व मेडल पहनकर सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। वही आज शनिवार को बाकी खेलों में जीत दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को भी ट्रॉफी मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक विवेक सिंह यादव, प्रबंधक प्रताप सिंह यादव, स्काउट गाइड टीचर आशीष कुमार, कमेंटेटर अनुराग अवस्थी, अंपायर लाल बहादुर कन्हैया लाल सहित छात्र-छात्राओं के परिजन व आसपास गांव के लोग दर्शकों के रूप में मौजूद रहे।