Stand-Up Comedian Looted at Gunpoint In Noida: नोएडा स्टैंड-अप कॉमेडियन संदीप शर्मा (Sundeep Sharma) से साथ गन पॉइंट पर रोके जाने की खबर आ रही है. शार्मा ने खुद दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी. नोएडा पुलिस ने कहा शर्मा के पोस्ट के आधार पर जांच के आदेश दे किए गए हैं. कॉमेडियन शर्मा ने बताया ‘खतरे से बाल-बाल बचे’ हैं. यह घटना नोएडा सेक्टर-104 में हुई, जब शर्मा अपने साथी सौरभ पांडे के साथ एक शो कर के वापस लौट रहे थे.
स्टैंड-अप कॉमेडियन शर्मा ने एक्स पर लिखा, “तो हम नोएडा सेक्टर 104 में एक सुनसान सड़क के बीच में बंदूक की नोक पर थे. शो के बाद मैं और @कॉमिक्ससौरभ वापस लौट रहे थे तभी एक आदमी अंधेरी रात में सड़क के बीचों बीच में हाथ में गन लिए खड़ा था. वह मुस्कुरा रहा था… और हमें रुकने का इशारा किया. तभी एक एसयूवी ठीक हमारे पीछे रुकी. जैसे ही वह आदमी मेरी कार के पास आया, मैं हाथ में अपनी मोबाइल लिए उस पर चिल्लाया, मुझे लगा कि यहीं सेल्फ डिफेंस का सबसे बेहतरीन हथियार है. शख्स ने गाड़ी के अंदर मुस्कुराते हुए देखा और किनारे होकर, (मुस्कुराते हुए) हमें जाने का इशारा किया.”
सौरभ ने स्थिति की गंभीरता पर प्रकाश डालकर, यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग किया. यूपी पुलिस को टैग करते हुए शर्मा ने लिखा, ”हम वहां से जिंदा बच निकले, यह 40 मिनट पहले हुआ था. @Uppolice @noidapolice कृपया इस पर ध्यान दें और कार्रवाई करें, शायद आप कुछ जीवन बचा सकते हैं. हमने कार की खिड़कियां नहीं खोलीं और कार के दरवाजे भी लॉक थे.”
पोस्ट के शेयर किए जाने के बाद से एक्स पर इसे 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. कई यूजरों नें इस पोस्ट कमेंट भी किया है. एकयूजर ने लिखा, “ओह माय गॉड!! भगवान का शुक्र है आप बिल्कुल ठीक हैं. कितनी डरावनी घटना आपके साथ हुई!” एक यूजर ने लिखा “हे भगवान. दोस्त, तुम्हारी बहादुरी को सलाम.. और खेद है कि तुम्हें इससे गुजरना पड़ा.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, “नोएडा और दिल्ली-फरीदाबाद तक ऐसी ही घटनाएं सुनीं… डरावनी.” चौथे यूजर ने लिखा, ‘मैं मुंबई में रहता हूं पर मुझे भी पता है रात के 1 बजे नोएडा के विरान इलाके में अकेले नहीं जाते.”
.
Tags: Crime News, Noida crime, Noida Crime News, Uttar pradesh crime news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 19:45 IST