जयपुर. जयपुर में दर्जनों ट्रेनों की रफ्तार थमने वाली है. यहां आगामी 23 दिसंबर से 52 ट्रेनों के पहिये थम जाएंगे. इनका परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसकी वजह जोधपुर मंउल के फुलेरा-डेगाना रेलखंड के बीच में गोविन्दी मारवाड़ रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग का काम है. ऐसे में रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसके दौरान 52 ट्रेनें रद्द रहेंगी, तो वहीं अन्य ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया जाएगा. ऐसे में यदि आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कि कौन-सी ट्रेनें कब तक रद्द रहने वाली हैं.
रेलवे विभाग से मिली जानकारी की मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से लगभग 3 लाख रेल यात्रियों का सफर मुश्किल होगा. फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण के कारण रेल यातायात प्रभावित रहने वाले है. यहां देखें 52 रद्द ट्रेनों की सूची.
1. गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-दौराई 23 दिसंबर को रद्द,
2. गाड़ी संख्या 05538 दौराई- दरभंगा 24 दिसंबर को रद्द,
3. गाड़ी संख्या 05615 उदयपुर-गुवाहाटी 27 दिसंबर को रद्द,
4. गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-उदयपुर 24 दिसंबर को रद्द,
5. गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-जयपुर 25 से 27 दिसंबर तक रद्द,
6. गाड़ी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर 25 से 27 दिसंबर तक रद्द,
7. गाड़ी संख्या 09617 रेवाड़ी-रोहतक 27 दिसंबर को रद्द,
8. गाड़ी संख्या 09618 रोहतक-रेवाड़ी 28 दिसंबर को रद्द,
9. गाड़ी संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी 24 से 27 दिसंबर तक रद्द,
10. गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर 24 से 27 दिसंबर तक रद्द
11. गाड़ी संख्या 09629 जयपुर-फुलेरा 24 से 27 दिसंबर तक रद्द,
12. गाड़ी संख्या 09630 फुलेरा-जयपुर 24 से 27 दिसंबर तक रद्द,
13. गाड़ी संख्या 12065 अजमेर-दिल्ली सराय 27 दिसंबर को रद्द,
14. गाड़ी संख्या 12066 दिल्ली सराय-अजमेर 27 दिसंबर को रद्द,
15. गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी 27 दिसंबर को रद्द,
16. गाड़ी संख्या 12466 भगत की कोठी-इंदौर 26 दिसंबर को रद्द,
17. गाड़ी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर 26 दिसंबर को रद्द,
18. गाड़ी संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर 27 दिसंबर को रद्द,
19. गाड़ी संख्या 12987 सियालदाह-अजमेर 28 दिसंबर को रद्द,
20. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह 27 दिसंबर को रद्द
21. गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज 27 दिसंबर को रद्द,
22. गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली 28 दिसंबर को रद्द,
23. गाड़ी संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी 23 और 25 दिसंबर को रद्द,
24. गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी 22,24 और 26 दिसंबर को रद्द,
25. गाड़ी संख्या 14866 जोधपुर-वाराणसी 27 दिसंबर को रद्द,
26. गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर 23,25,27 दिसंबर को रद्द,
27. गाड़ी संख्या 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर 24 और 26 दिसंबर को रद्द,
28. गाड़ी संख्या 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर 28 दिसंबर को रद्द,
29. गाड़ी संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक 27 दिसंबर को रद्द,
30. गाड़ी संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती 28 दिसंबर को रद्द,
31. गाड़ी संख्या 19613 अजमेर-अमृतसर 25 और 27 दिसंबर को रद्द
32. गाड़ी संख्या 19612 अमृतसर- अजमेर 26 और 28 दिसंबर को रद्द,
33. गाड़ी संख्या 19617 मदार-रेवाड़ी 27 दिसंबर को रद्द,
34. गाड़ी संख्या 19620 रेवाड़ी-फुलेरा 28 दिसंबर को रद्द,
35. गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल 27 दिसंबर को रद्द,
36. गाड़ी संख्या 19712 भोपाल- जयपुर 28 दिसंबर को रद्द,
37. गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ जं. 24 से 27 दिसंबर तक रद्द,
38. गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़ जं.-जयपुर 24 से 27 दिसंबर तक रद्द,
39. गाड़ी संख्या 20473 दिल्ली सराय-उदयपुर 23 से 26 दिसंबर तक रद्द,
40. गाड़ी संख्या 20474 उदयपुर- दिल्ली सराय 24 से 27 दिसंबर तक रद्द.
41. गाड़ी संख्या 20489 बाडमेर-मथुरा 23 से 26 दिसंबर तक रद्द.
42. गाड़ी संख्या 20490 मथुरा-बाडमेर 24 से 27 दिसंबर तक रद्द.
43. गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली 24 से 26 दिसंबर तक रद्द.
44. गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर 24 से 26 दिसंबर तक रद्द.
45. गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर, 24 से 27 दिसंबर तक रद्द.
46. गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर- जयपुर 24 दिसंबर को रद्द रहेगी.
47. गाड़ी संख्या 22985, उदयपुर-दिल्ली सराय 24 दिसंबर को रद्द रहेगी.
48. गाड़ी संख्या 22986, दिल्ली सराय-उदयपुर 24 दिसंबर को रद्द.
49. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट 24 से 27 दिसंबर तक रद्द.
50. गाड़ी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर 24 से 27 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
51. गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल 12 से 27 दिसंबर तक रद्द.
52. गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर 13 से 28 दिसंबर तक रद्द.
.
Tags: Indian railway, Rajasthan news, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 11:28 IST