प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है. 9 जनवरी, 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी घोषणा की थी. उनकी घोषणा के अनुसार 26 दिसंबर को दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा.
पहले वीर बाल दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत आज पहला ‘वीर बाल दिवस’ मना रहा है. यह राष्ट्र के लिए एक नई शुरुआत का दिन है, जब हम सभी अतीत में दिए गए बलिदानों के लिए अपने सिर झुकाने के लिए एक साथ मिलकर आगे आते हैं. पीएम मोदी ने कहा, “शहीदी सप्ताह और वीर बाल दिवस भावों से भरा जरूर है, लेकिन ये अनंत प्रेरणा का स्रोत भी है.” उन्होंने कहा, “वीर बाल दिवस हमें देश के सम्मान की रक्षा के लिए दस सिख गुरुओं के महान योगदान और सिख परंपरा के बलिदान की याद दिलाएगा.”
OPINION: मेक इन इंडिया ही भारत को महाशक्ति बनाएगा
मोदी सरकार ने इसके साथ साथ सिख समुदाय के हित में अनेक कदम उठाए है. जो कदम उठाए गए हैं, वो इस प्रकार हैं…
1.वैश्विक संगत को भागीदारी की अनुमति देते हुए श्री हरमंदिर साहिब को एफसीआरए पंजीकरण की स्वीकृति दी गई
2. पहली बार, लंगर पर किसी भी तरह का कोई कर नहीं
3. श्री करतारपुर साहिब गलियाराः श्री गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद के लिए निर्बाध पहुंच की सुविधा
4. श्री गुरु नानक देव जी को नमन, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचे का विकास करना
5. श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर शोध को प्रोत्साहन देना
6. श्री गुरु नानक देव जी के संदेश का विश्व भर में प्रसार करना
7. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वीं जयंती पर भव्य प्रकाश पर्व
8. ‘ब्लैकलिस्ट’ को समाप्त किया गया और सहयोग का हाथ बढ़ाया गया
9. सिखों की लंबे समय से लंबित मांगों को विभिन्न उपायों से पूरा किया गया
10. दंगा पीड़ितों के आंसू पोंछना: तीन दशकों बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में दंगा पीड़ितों को न्याय मिला.
11. सिख विरासत का दुनियाभर में प्रचार
12. जलियांवाला बाग स्मारक- बलिदान का आदर, 29 स्मृतियों का सम्मान
13. सिख युवाओं को अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना
.
Tags: Modi government, Narendra Modi Government, Opinion, PM Modi, Sikh, Sikh Community
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 09:11 IST