भिवानी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 2 और 3 दिसम्बर को संचालित एचटेट यानी भावी अध्यापकों की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. एचटेट-2023 की परीक्षा में 86.48 फिसदी भावी अध्यापक फेल हो गए हैं.
दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बीती रात को रिज़ल्ट जारी किया है. रिज़ल्ट शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ वीपी यादव व सचिव ज्योति मित्तल ने जारी किया. हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ वीपी यादव ने बताया कि इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 21.74 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 12.93 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 8.89 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में कुल 229223 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 159268 महिलाएं, 69923 पुरूष व 32 ट्रांसजेंडर शामिल है, जिनकी कुल पास प्रतिशतता 13.52 रही.
चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 47700 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 15719 पुरुषों में से 4112 एवं 31973 महिलाओं में से 6256 महिलाएं उत्तीर्ण हुई. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 26.16 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 19.57 रहा. उन्होंने आगे बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 111212 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 33488 पुरुषों में से 5315 एवं 77707 महिलाओं में से 9062 महिलाएं उत्तीर्ण हुई.
उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 15.87 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 11.66 रहा है तथा 17 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से केवल 01 अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण की गई. उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70311 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 20716 पुरुषों में से 1910 एवं 49588 महिलाओं में से 4341 महिलाएं उत्तीर्ण हुई. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 9.22 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 8.75 रहा.
बोर्ड चेयरमैन ने ग्रेस मार्कस को लेकर बताया कि अभ्यर्थियों से तीनों लेवल के भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के प्रश्र संख्या 31 से 60 को निर्धारित पाठ्यक्रम से न होने बारे कुछ प्रश्रों/उतरों(विकल्पों) के सम्बन्ध में आपत्तियां प्राप्त हुई, जिन्हें सम्बन्धित विषय-विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाया गया. जांच में पाया गया कि कोई भी प्रश्र पाठ्यक्रम से बाहर नहीं पूछा गया था. केवल भाषा भाग हिन्दी व अंग्रेजी के सभी प्रश्र व्याकरण से पूछे गए हैं.
जिन अभ्यर्थियों ने भाषा भाग हिन्दी और अंग्रेजी (प्रश्र संख्या 31 से 60) में से औसत अनुपात से अधिक अंक प्राप्त किए गए, ऐसे अभ्यर्थियों के प्राप्तांक ही परिणाम में दिए गए हैं, ताकि किसी भी अभ्यर्थी का किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि ग्रेस मार्क्स से हज़ारों बच्चों को फ़ायदा हुआ है.
.
Tags: Government teacher job, Haryana news live, Haryana News Today, Haryana Teacher, Himachal pradesh
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 09:13 IST