मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन की आज होने वाली बैठक से पहले विपक्षी एकता में खुलकर फूट नजर आने लगी है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले कांग्रेस पर निशाना साधा और उसे अहंकारी बताया है. उद्धव गुट ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिए कांग्रेस पर हमला बोला है और कांग्रेस को अहंकारी बताते हुए कहा कि वह सारा केक खुद ही खाना चाहती है.
मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा गया कि अब इंडिया अलायंस को एक सारथी की जरूरत है. अभी इंडिया अलायंस का रथ बिना सारथी के है. कांग्रेस को नसीहत देते हुए लिखा गया कि कांग्रेस को रीजनल पार्टी का साथ देना चाहिए. 28 पार्टी का अलायंस ने इंडिया अलांयस में है, मगर 100 रसोइए खाने को खराब देते है. आज की मीटिंग में इंडिया अलायंस का चेहरा साफ होना चाहिए. बता दें कि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे, संजय राउत और अन्य नेता दिल्ली में हैं और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की है.
बैठक से ठीक पहले कांग्रेस पर हमला
दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र सामना में कांग्रेस पर ऐसे वक्त में हमला बोला गया है, जब आज ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ यानी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक दिल्ली में होगी. इस बैठक में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हो रही है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.
बैठक में क्या-क्या होने की संभावना
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीट के बंटवारे, नए सिरे से रणनीति बनाने, और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा संभव है. यह बैठक अपराह्न तीन बजे दिल्ली के अशोका होटल में होगी. बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा.
.
Tags: Congress, Shivsena, Uddhav thackeray
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 10:09 IST