कोलकाता: पश्चिम बंगाल लगातार तीसरे साल देश में एसिड हमलों के मामलों की सूची में टॉप पर है. ये आंकड़े नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की ताजा एनुअल रिपोर्ट में सामने आए हैं. ‘भारत में अपराध-2022’ रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगल में पूरे राज्य में 35 पीड़ितों के साथ एसिड हमले की 31 घटनाएं दर्ज की गईं. रिपोर्ट में बताया गया है कि एसिड हमले के प्रयास की सात घटनाओं में सात पीड़ित थे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 23 घटनाओं में 25 पीड़ितों और एसिड हमले के प्रयास की एक घटना के साथ उत्तर प्रदेश सूची में दूसरे स्थान पर है. वहीं सात घटनाओं में 11 पीड़ितों के साथ मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है. देश भर में, 140 पीड़ितों के साथ एसिड हमले की 124 घटनाएं दर्ज की गईं, जबकि एसिड हमले के प्रयास की 38 घटनाएं दर्ज की गईं.
ये भी पढ़ें- Opinion: मोदी सरकार ने सिख समुदाय के त्याग और बलिदान को दिया है पर्याप्त सम्मान
2021 में भी बंगाल था टॉप पर
2021 में, पश्चिम बंगाल एसिड हमले की 30 घटनाओं में 30 पीड़ितों और एसिड हमले के प्रयास में 11 पीड़ितों के साथ सूची में टॉप पर था. इसके बाद यूपी में 18 मामलों में 21 पीड़ित और एसिड हमले के प्रयास के 5 पीड़ित थे. एसिड हमले के 8 पीड़ितों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा. उस वर्ष, देश में 107 पीड़ितों के साथ एसिड हमले की 102 घटनाएं और एसिड हमले के प्रयास के 48 मामले दर्ज किए गए थे. एसिड अटैक के मामले आईपीसी की धारा 326 ए के तहत दर्ज किए जाते हैं, जबकि एसिड अटैक के प्रयास के मामले आईपीसी की धारा 326 बी के तहत दर्ज किए जाते हैं.
एनजीओ ने क्या कहा
ब्रेव सोल्स फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन (NGO) है जो एसिड हमले से बचे लोगों और उनके पुनर्वास के लिए काम करता है. ब्रेव सोल्स फाउंडेशन की परियोजना-समन्वयक अपराजिता बोस ने कहा, “जो मामले दर्ज किए गए हैं वो केवल आइसबर्ग का ऊपरी हिस्सा है जो नजर आ रहा है. हमने देखा है कि कई मामले रिपोर्ट ही नहीं हो पाते. 2014 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एसिड खरीदने वाले किसी भी व्यक्ति को पहचान प्रमाण प्रस्तुत करना होगा और एसिड बेचने वाली दुकानों को रजिस्टर्ड करना होगा. इसे कहीं भी लागू नहीं किया गया है. लोगों में जागरूकता की भी कमी है. इससे एसिड आसानी से उपलब्ध हो जाता है.”
.
Tags: Acid attack, CM Mamata Banerjee, Crime News, NCRB Report, West bengal
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 10:29 IST