Tamil Nadu Weather Rain Update: भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पूरा तमिलनाडु द्वीप जैसा दिखाई दे रहा है. लगातार बारिश से 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 800 रेल यात्री फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के विषय पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे हैं.
राज्य भर में बचाव प्रयास जारी हैं. NDRF, SDRF और बचाव कार्य में लगी अन्य टीमें संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि दक्षिणी तमिलनाडु के 39 क्षेत्रों में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई है. IMD के मुताबिक, तूत्तुक्कुडि, तिरुनेलवेली, तेनकासी और कन्याकुमारी जिलों में अत्यधिक बारिश दर्ज की गई और दक्षिणी तमिलनाडु में अधिकतर स्थानों पर मध्यम वर्षा दर्ज की गई. 19 दिसंबर यानी आज कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूत्तुक्कुडि और तेनकासी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Rescue operation underway in Tirunelveli after heavy rain wreaks havoc#TamilNadu pic.twitter.com/ejxfJWqgyU
— ANI (@ANI) December 19, 2023
तमिलनाडु में बाढ़ के कारण 800 ट्रेन यात्री फंसे, पटरियां डूबीं, NDRF को किया अलर्ट
लगातार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति पहले ही रोक दी गई, जबकि कई क्षेत्रों में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी भी प्रभावित हुई है. भारी बारिश के कारण परिवहन भी बाधित हुआ. कम से कम एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. साथ ही थूथुकुडी के लिए बस और उड़ान सेवाएं भी रद्द कर दी गईं. अन्ना विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं स्थगित कर दीं और कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गईं. अब तक करीब 7,500 लोगों को उनके घरों से राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है.
.
Tags: MK Stalin, PM Modi, Tamil Nadu Rains
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 10:33 IST