हाइलाइट्स
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मैथ्यू मिलर ने कहा कि जंग रोकने के लिए भारत द्वारा दिए जाने वाले सलाह का अमेरिका स्वागत करेगा.
दुनिया में एक तरफ रूस-यूक्रेन के बीच करीब दो साल से जंग जारी है. वहीं इजरायल-हमास के बीच दो महीने से जंग चल रही है.
नई दिल्लीः दुनिया के कई देशों के बीच युद्ध होने के कारण अशांति का माहौल बना हुआ है. एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है. वहीं दूसरी तरफ इजरायल-हमास के बीच युद्ध चल रहा है, जिसपर हर किसी की नजर बनी हुई है. इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने यूक्रेन और मिडिल ईस्ट में चल रहे संघर्षों को सुलझाने में भारत के साथ जुड़ने की इच्छा व्यक्त की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि नई दिल्ली यानी कि भारत अमेरिका का एक प्रमुख भागीदार है और अमेरिका यूक्रेन और मिडिल ईस्ट में चल रहे संघर्षों को हल करने के संबंध में भारत की किसी भी तरह की भागीदारी का स्वागत करेगा.
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब मैथ्यू मिलर से पत्रकारों ने सवाल किया कि दुनिया में इस वक्त दो बड़े युद्ध चल रहे हैं. एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल और हमास के बीच. पीएम मोदी, अमेरिका, रूस और अरब देशों में काफी लोकप्रिय राजनेता हैं तो ऐसे में इन दो युद्ध को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी क्या कर सकते हैं? इसपर जवाब देते हुए मैथ्यू मिलर ने कहा कि इन दोनों मुद्दों पर भारत की तरफ से आने वाले किसी प्रकार के सुझाव अमेरिका का अमेरिका स्वागत करता है.
विदेश सचिव और बाइडन के भारत यात्रा की जिक्र की
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, ‘विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. बाइडन प्रशासन ने भारत के साथ संबंध को बहुत अधिक समय दिया है और ध्यान केंद्रित किया है.’ डेली प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, मिलर ने कहा, ‘सचिव (ब्लिंकन) का अपने समकक्ष (जयशंकर) के साथ क्लोज प्रोडक्टिव वर्किंग रिलेशनशिप है. हमने पिछले कुछ महीनों में यहां एस जयशंकर का कई बार स्वागत किया है और निश्चित रूप से एंटनी ब्लिंकन ने भी सितंबर के बाद से दो बार भारत की यात्रा की है, इस साल राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत की यात्रा कर चुके हैं. भारत की पिछली यात्राओं में जी20 शिखर सम्मेलन और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी शामिल हैं.’
बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर नौ दिवसीय यात्रा पर अमेरिका गए थे. जहां उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में थिंक टैंक के साथ चर्चा की थी. इसके अलावा उन्होंने वहां इंडिया हाउस में कांग्रेस के सदस्यों, प्रशासन, व्यापार और थिंक टैंक प्रमुखों से भी मुलाकात की.
.
Tags: Modi government, Narendra modi, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 07:54 IST