उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर मतपत्र से मतदान की वकालत की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान मतपत्र से होने चाहिए.
सोमवार को यहां ग्रेटर नोएडा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारत में विकसित देशों की तरह मत पत्र से मतदान की परंपरा को शुरू होनी चाहिए.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलेगा तो वह राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
क्या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खरगे यूपी से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव?
सपा के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के भतीजे का विवाह दो दिन पहले संपन्न हुआ था. इसी के मद्देनजर यादव सोमवार को वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
.
Tags: Akhilesh yadav, Ayodhya ram mandir
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 03:03 IST