*नशे के खिलाफ़ अभियान में बद्दी पुलिस के ए०आई० वेब सेल ने हासिल की बड़ी कामयाबी*
बद्दी 29 नवम्बर सतीश जैन
पुलिस थाना बद्दी टीम के साथ ए०आई० वेब सेल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 35.200 किलोग्राम चुरापोस्त (Poppy Husk) ब्रामद किया है । सूचना मिलने पर बद्दी पुलिस के ए०आई० वेब सेल ने आरोपी रोहित कुमार पुत्र श्री नागिन्दर सिंह निवासी गांव च्योणी डाक० बडलग तहसील कसौली जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 34 साल को काबू करके उसके टाटा ट्रक बंद बाडी से उपरोक्त बरामदगी की गई है । जिस पर पुलिस थाना बद्दी में उपरोक्त आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस थाना बद्दी में मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
बद्दी 29 नवम्बर सतीश जैन
पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत झुड्डी खर्द में मछली मार्किट गली में एक दुकान के बाहर स्ट्रीट लाईट के पास जुआ खेलने के लिए लोगों को लुभाने वाले अंकित पुत्र श्री रोहताश कुमार गांव आंहू तहसील कैथल जिला कैथल हरियाणा व उम्र 21 साल और विक्की गोयल पुत्र श्री तारा चन्द गोयल महाराजा अग्रसेन कलोनी जिद रोड़ कैथल हरियाणा व उम्र 45 साल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4,690/- रु० ब्रामद किये गये । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
बद्दी 29 नवम्बर सतीश जैन
थाना नालागढ़ के अन्तर्गत पल्ली चौंक पर तहसील कार्यालय पंजैहरा के सामने गाड़ी न० HP12P-1418 चालक ने मोटरसाईकल न० HP12B-2848 चालक को तेज रफ्तारी से टक्कर मार दी, जिसे प्राथमिक उपचार हेतू शारदा अस्पताल पंजैहरा ले जाया गया, जिस उपरान्त इलाज हेतू नालागढ़ अस्पताल पंहुचाया गया, जहां उन्हें PGI चंडीगढ़ रैफर किया गया । यह हादसा गाड़ी चालक दवारा गाड़ी को तेज रफ्तारी से चलाने के कारण हुआ है । जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
बद्दी 29 नवम्बर सतीश जैन
थाना बद्दी में शिकायतकर्ता प्रेम लाल शुक्ला निवासी 115 बसंती बाग बद्दी जिला सोलन हि०प्र० की ओर से शिकायत प्राप्त हुई कि व्हात्सप्प व मोबाईल कालिंग के माध्यम से किसी अनजान व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से मुबलिक 4,60,000/- रु० इसके अकाउंट से विनोद दास नामक व्यक्ति के अकाउंट में स्थानान्तरित करवा लिए थे । जिस पर पुलिस थाना बद्दी में जांच के उपरान्त उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
*बद्दी 29 नवम्बर सतीश जैन
बद्दी पुलिस टीम ने यातायात व पैदल आने-जाने वालें लोगो की आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना मानपुरा के अन्तर्गत ITC चौक मानपुरा पर चारपाई लगाकर गर्म कपड़े बेचने वाले अमिताब पुत्र रुकम सैन गांव बल्ली तहसील मीरगंज जिला बरेली ऊ०प्र० व उम्र 33 साल, जो उपरोक्त चारपायी पर गर्म कपड़ों को सड़क पर बेचने के बारे कोई भी अनुमति व कागजात/लाइसैंस पेश पुलिस न कर सका । जिस पर अमिताब द्वारा यातायात व पैदल आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने के लिए उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।