राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनावर ने नवाजे अपने होनहार।
बद्दी 28 नवम्बर सतीश जैन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनावर में वार्षिक पारितोषिक एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य सलाहकार MDRT हेमंत ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि पधार कर पद को गरिमामयी बनाया और विद्यालय से सेवा निवृत्त भाषा अध्यापिका कमला ठाकुर व कसौली विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस सचिव प्रकाश ठाकुर,गड़खल पंचायत के पूर्व प्रधान व समाजसेवी राजिंदर शर्मा और कुठाड़ विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष ललित शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। इसके अतिरिक्त बहुत से गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को एक स्मृति चिन्ह और शॉल टोपी देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्दे मातरम और सरस्वती वंदना से किया गया इस के बाद विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़ कर विभिन्न रंगा रंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।मुख्य अतिथि ने विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के मध्य में विद्यालय प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और साथ ही विद्यालय की कुछ समस्याओं को मुख्य अतिथि के समक्ष रख कर उनसे निवेदन किया कि वे सरकार और जन सहयोग से इस विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने के हमारे संकल्प में एक मजबूत रीढ़ बन कर हमारा सहयोग करें उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रधानाचार्य होने के नाते मैने विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय बनाने का एक संकल्प लिया है और इस संकल्प को मूर्त रूप सभी के सहयोग से ही दिया जा सकेगा इस लिए हर अभिभावक और जागरूक नागरिक तथा स्थानीय निकायों का भरपूर सहयोग वांछित है।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे को अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी चाहिये।उन्होंने कहा कि बिन लक्ष्य के मनुष्य जीवन कुछ भी नही और ऐसा मनुष्य केवल जीवन भर भाग्य के भरोसे बैठ कर स्वयं को कोसने के सिवा कुछ नही कर सकता परिणाम स्वरूप उसे कदम कदम पर हताशा और निराशा ही हाथ लगती है इस लिए हमें आज ही अपने जीवन का कोई महान लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए।आज के इस कार्यक्रम में जगजीतनगर विद्यालय प्रधानाचार्य सुधीर शर्मा,विपिन कुमार,चामियाँ विद्यालय से डी आर भट्टी,अरुण शर्मा,मुकेश शर्मा,देवकीनन्दन,आयुष विभाग की एम ओ और स्टाफ,आई टी आई गड़खल के प्रधानाचार्य और स्टाफ,प्राथमिक पाठशाला का स्टाफ और अन्य कई विभागों से कर्मचारी और अधिकारीगण उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम में बच्चों ने ऐसा समय बांधा की कि दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोग आनन्द विभोर हो गए।कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय के शास्त्री विजय कुमार ने किया और भाषा अध्यापक देव दत्त शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की बाग डोर संभाली।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्राध्यापक उपस्थित रहे जिनमें इंद्र नेगी,संजीव कुमार,सुमन राठौड़, वीना नेगी,जयंती,कविता,अंजू,सुषमा,पूजा,टेक चंद अनीता, अंजली,आदि आदि उपस्थित रहे।