ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार भागलपुर संयुक्त दिनांक 27 नवंबर 2024किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के पर को देश व्यापी किसानों मजदूरों की चेतावनी रैली जिला किसान विकास मंच और राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक भागलपुर के प्रभारी अध्यक्ष दीपनारायण सिंह दीपक एवं युवा इंटक के अध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में स्थानीय घंटा घर चौक से जिला समाहरणालय भागलपुर गेट समाहरणालय पहुंच कर 18 सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया जिसमें 1 सभी फसलों के खरीद के साथ msp की कानूनी गारंटी दी जाए।
2.बिजली क्षेत्र का निजीकरण ऩ हो,कोई प्रीपेड मीटर न लगाया जाए।
3.मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता को निरस्त किया जय।
4.आंगनबाड़ी ममता MDS रसोइया सहित सभी योजना कर्मी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 26000 न्यूनतम मासिक वेतन लागू किया जाए
सहित 18 सूत्री मांग पत्र शामिल है।
इस मौके पर भागलपुर प्रशासन के द्वारा मजदूरो एवं किसानों पर की गई कार्रवाई और लाठी चार्ज बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय घटना है ।
इस कार्यक्रम में सिद्धार्थ शर्मा प्रदीप कुमार कुणाल मिश्रा अभिषेक कुमार एवं कई इंटक के सदस्य शामिल थे