भागलपुर 21नवम्बर 2024, उप विकास आयुक्त, भागलपुर श्री प्रदीप कुमार सिंह (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैंप मोड में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक पूजा भारती ने बताया कि मार्च 2024 तक के जितने भी राशन कार्ड धारी हैं, वे सभी इस योजना के पात्र हैं। जिले में 27 लाख 20 हजार राशन कार्ड धारी हैं जिनमें से 10 लाख 83 हजार का ही सत्यापन हुआ है, *इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से ऊपर के जो भी वृद्धजन हैं वे सभी इस योजना के पात्र हैं, भले ही उनका राशन कार्ड में नाम नहीं हो।* उन्होंने आगे बताया कि जिले में 1200 के लगभग ग्राम स्तरीय उद्यमी (भीएलई) है जो ग्राहक सेवा केंद्र/वसुधा केंद्र का संचालन कर रहे हैं। इनमें से 606 भीएलई को जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता (पीडीएस डीलर) के साथ संबद्ध (टैग) किया गया है।
20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक शिविर का आयोजन किया गया है इस दौरान सभी भीएलई पीडीएस डीलर के पास रहेंगे और पीडीएस डीलर का दायित्व दिया गया है सभी राशन कार्ड धारी को बुलाकर जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका बनवाना।
उप विकास आयुक्त ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से सभी प्रखंडों के पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति करेंगे जो प्रतिदिन घूम घूम कर देखेंगे कि पीडीएस डीलर के यहां भीएलई कार्य कर रहा है कि नहीं, भीएलई को पीडीएस की दुकान पर ही बैठना है, जो भीएलई शिविर में नहीं आएंगे उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
प्रत्येक भीएलई प्रतिदिन 50 से 100 आवेदन सृजित करेंगे।
उन्होंने बैठक से जुड़े सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी आयुष्मान कार्ड कैंप को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन भागलपुर एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
D