ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार भागलपुर 22 नवम्बर 2024,जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग मोo अनवर जमील, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शैलेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल, नवगछिया श्री मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल, भागलपुर श्री आदित्य प्रकाश के साथ उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में भागलपुर के कटाव स्थलों पर तटबंध मजबूत करने/ तटबंध निर्माण करने को लेकर चर्चा की गई ।
जिलाधिकारी ने इंग्लिश से ममलखा तक, बिंद टोली के स्पर 9 के पास तथा रंगरा चौक के मंदरौनी के समीप तटबंध निर्माण का प्रस्ताव बनाकर जल संसाधन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश उन्हें दिया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में रंगरा चौक के मंदरौनी के समीप तटबंध टूट गया था।