हिमालयन सोशल संस्था बद्दी व रामशहर खंड में 1230 बच्चों का संवार रही भविष्य
– छह से 14 वर्ष उम्र के अशिक्षित बच्चों को स्कूल पहुंचाने का कर रही काम बद्दी 16 नवंबर सतीश जैन
हिमालयन सोशल इंस्टिट्यूट और डाइट सोलन संयुक्त साैजन्य से जिला में सैंकड़ों अशिक्षित बच्चों का भविष्य संवारने का काम कर रही है। संस्था ने जिला के रामशहर व बद्दी शिक्षा खंड में बाल वाटिका नॉन रेजिडेंशियल स्पैशल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए हैं, जिनमें इस वर्ष 1230 बच्चे शिक्षा हासिल कर रहे हैं। यह वह बच्चे हैं जो अब तक किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं पहुंच सके हैं और ऐसे भी कुछ बच्चे हैं जिनमें परिजनों के पलायन के चलते उनका स्कूल से नाता टूट गया है। ऐसे बच्चों को वापस दोबारा स्कूल से जोड़ने का काम अब बद्दी नालागढ़ व रामशहर क्षेत्र में हिमालयन सोशल इंस्टीटयूट संस्था कर रही है। इसके लिए जिला में संस्था ने 12 एनआरएसटी सेंटर शुरू किए हैं। बच्चों ने हालही में आयोजित बाल दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को स्कूलों में विभिन्न खेलें करवाई जाती हैं। प्रदर्शनी, स्टॉल व अन्य कई तरह की शिक्षा इन बच्चों को केंद्रों में दी जा रही है।
संस्था की सचिव अनिता शर्मा ने कहा कि इस वर्ष अप्रैल माह से अब तक 1230 बच्चे उनके इस अभियान के तहत जुड़ चुके हैं। इन बच्चों को जीवन की मुख्यधारा से जाेड़ा जाएगा और धीरे धीरे इन्हें सरकारी विद्यालयों में पंजीकृत किया जाएगा, ताकि अन्य बच्चों की तरह ही यह भी पढ़ लिख कर देश के लिए काम आ सकें और अपने परिवार को पाेषित कर सकें। अनिता शर्मा ने बताया कि डाइट सोलन के माध्यम से समग्र शिक्षा के तहत भारत सरकार एक केन्द्र प्रायोजित कार्यक्रम है, जिसके तहत इन बच्चों को कुछ लाभ सरकार देती है और अन्य कई प्रकार की सुविधाएं संस्था ने उन्हें अपने स्तर पर देने का काम कर रही है। समग्र शिक्षा के तहत सर्वेक्षण के माध्यम से 6 से14 वर्ष की आयु के पिछड़े वर्गों के बच्चों की पहचान की जाती है, जिन्हें स्कूल तक पहुंचाया जाता है।