भागलपुर 13 नवम्बर 2024, श्री प्रदीप कुमार सिंह, भा0प्र0से0 उप विकास आयुक्त, भागलपुर द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहलगाँव अन्तर्गत जीविका के गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
इसी तरह उप विकास आयुक्त महोदय ने कहलगांव प्रखंड अंतर्गत अंतिचक पंचायत में जीविका समूह की दीदियों द्वारा किए जा रहे अगरबत्ती उत्पादन, मशरूम उत्पादन, पापड़ निर्माण और सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित परिवारों द्वारा की जा रही आजीविका का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन गतिविधियों को वृहद पैमाने पर विस्तृत करने, इसे व्यावसायिक आयाम देने, बाजार से जोड़ने, इन उत्पादों को ब्रांड के तौर पर विकसित करने तथा सरकार की संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। साथ ही संबंधित विभाग स्थानीय स्तर पर जीविका के समूहों की समस्याओं को सुनकर विभिन्न विभागों से अभिसरण कर योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करेंगे तथा इसके सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु टास्क फोर्स का भी गठन किया जायेगा।