बद्दी 11 नवम्बर सतीश जैन
थाना बद्दी में शिकायतकर्ता विजय कुमार कुशवाहा पुत्र श्री तनु महतो निवासी गांव सायल, डाक० सलगा, जिला हजारीबाग झारखण्ड हाल निवासी A55 रुम न० 12 कैलाश बिहार गांव काठा, तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 40 वर्ष से शिकायत प्राप्त हुई कि इसकी मोटरसाइकिल HP72-3418 को चोरी किया गया है । सूचना प्राप्त होने पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके बद्दी पुलिस द्वारा इस मामले में अभियुक्त उस्मान पुत्र अकरम निवासी गांव व डाक० छुतमालपुर, तहसील बेहत, जिला सहारनपुर, उ०प्र० व उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।
बद्दी 11 नवम्बर सतीश जैन
थाना बद्दी में शिकायतकर्ता अख्तर अली पुत्र श्री असगर अली निवासी ग्राम व डाक० आंवला जिला बरेली उ०प्र० हाल निवासी नज़द बिग बाजार चक्का रोड़ बददी जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 38 वर्ष से शिकायत प्राप्त हुई कि बलवीर सिंह पुत्र सुरमुख सिंह निवासी कर्णपुर, डाक० नानकपुर तह० कालका जिला पंचकूला, हरियाणा द्वारा PayTm KYC के नाम पर आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर धोखे से 4,72,463/- रु का लोन अप्लाई करके, पूछने पर गलती से होना बतलाकर फिर बंद करवाने के लिये खुद के अकाउंट में डलवाए हैं । जिस पर पुलिस थाना बद्दी में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत करके कार्यवाही करते हुए अभियुक्त बलवीर सिंह पुत्र सुरमुख सिंह निवासी कर्णपुर, डाक० नानकपुर तह० कालका जिला पंचकूला, हरियाणा व उम्र 23 साल को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।
बद्दी 11 नवम्बर सतीश जैन
थाना बरोटीवाला के अन्तर्गत हरिपुर गुरुदवारा से पट्टा रोड़ के पास मोटरसाइकिल न० HP12P-9623 चालक ने तेज रफ्तारी से चलते हुए नियन्त्रण खो देने से मोटरसाइकिल स्किड होने के कारण सड़क पर गिर गए, जिससे इन्हें काफी चोटें आई हैं और मोटरसाइकिल चालक अमित कुमार बेसुध होकर गिर गया, जिन्हें इलाज हेतू ब्रुकलीन अस्पताल पहुचाया गया, जहां पर डाक्टर साहब ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया है । यह हादसा मोटरसाइकिल चालक दवारा मोटरसाइकिल को मोटरसाईकिल को तेजरफ्तारी, लापरवाही व नियन्त्रण खो देने के कारण हुआ है | जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण जारी है ।
*बद्दी पुलिस की अवैध माईनिंग पर ताबडतोड कार्यवाही जारी*
बद्दी 11 नवम्बर सतीश जैन
पुलिस थाना मानपुरा के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मानपुरा खड्ड के पास टिप्पर न० HP12P-7069 और किशनपुरा ग्लेनमार्क सड़क के पास टिप्पर न० HP12P-7828 को अवैध माईनिंग मैटिरियल ग्रेवल ले जाते पकड़ा गया, जो उपरोक्त मैटिरियल बारे कागजात पेश पुलिस न कर पाया । जिस पर टिप्पर न० HP12P-7069 का मुबलिक 50,000/- रूपये जुर्माना माईनिंग एक्ट के तहत जुर्माना किया गया है व इसके अतिरिक्त माईनिंग एक्ट का चालान करने के बाद एन०जी०टी० के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अतिरिक्त कार्यवाही के लिये प्रेषित किया जाएगा ।