नव आदर्श स्कूल की गुडिया व खुशबू का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
बद्दी, 12 नवंबर सतीश जैन
नव आदर्श पब्लिक स्कूल कड़ुआना बद्दी की दो छात्राएं कबड्डी में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई है। स्कूल के प्रबंध निदेशक हरदेव सिंह सैनी ने बताया कि उनकी अकेडमी की दो छात्राएं खुशबू और गुड़िया का चयन हुआ है। उन्होंने दोनों छात्राओं को राज्य स्तरीय खेल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चुने जाने पर बधाई दी। 2 नवंबर को एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ने दभोटा हिमाचल प्रदेश में 100 खिलाड़ियों का कबडडी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल लिया था, जिसमें नव आदर्श स्पोर्ट्स एकेडमी की छात्रा खुशबू और गुड़िया ने अपने प्रयासों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन पाया है। अब दोनों खिलाड़ी एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन की राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। स्कूल के निदेशक हरदेव सिंह सैनी, निदेशक ममता सैनी, प्राचार्य विनय शर्मा ने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
फोटो बद्दी,12
कैप्शन नव आदर्श स्कूल की छात्राएं खुशबू व गुडिया स्कूल के प्रंबध निदेशक के साथ
–