,
,पट्टा महलोग में संपन्न हुआ सात दिवसीय एनएसएस शिविर,
बाड़ियां पंचायत के उपप्रधान नेकराम ने किया समापन
बद्दी,12 नवंबरसतीश जैन
पट्टा महलोग में एनएसएस शिविर का समापन हो गया। बाड़ियां पट्टा के उपप्रधान नेकराम ठाकुर समापन समारोह के मुख्य अतिथित रहे। हरविंदर, मानिक, शुभम ठाकुर व दीपाली को बैस्ट वालंटियर चुना गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। तनवी और सखियों ने लक्ष्य गीत गाया व दीक्षा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। एनएसएस प्रभारी अमित गुप्ता व चंद्रभागा ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्या सोनिया काला ने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया। हरप्रीत ने हरियाणवी नृत्य व मनप्रीत ने पंजाबी नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।अंकिता और उसकी सखियों ने पंजाबी नृत्य व दीपाली व उसकी सखियों ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की। बच्चों के कार्यक्रम से प्रसन्न होकर उपप्रधान ने अपनी ओर से 3100 रुपए की राशि स्कूल को भेंट किए।
फोटो,12
कैप्शन पट्टा स्कूल में एनएसएस के शिविर में भाग लेते हुए स्वयं सेवी
तनवी और सखियों ने लक्ष्य गीत गाया व दीक्षा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। एनएसएस प्रभारी अमित गुप्ता व चंद्रभागा ने शिविर की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानाचार्या सोनिया काला ने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया। हरप्रीत ने हरियाणवी नृत्य व मनप्रीत ने पंजाबी नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।अंकिता और उसकी सखियों ने पंजाबी नृत्य व दीपाली व उसकी सखियों ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की। बच्चों के कार्यक्रम से प्रसन्न होकर उपप्रधान ने अपनी ओर से 3100 रुपए की राशि स्कूल को भेंट किए।
फोटो,12
कैप्शन पट्टा स्कूल में एनएसएस के शिविर में भाग लेते हुए स्वयं सेवी