भागलपुर 13 नवम्बर 2024, उप विकास आयुक्त, भागलपुर, श्री प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यालय, भागलपुर द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।
जिला समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त, भागलपुर के कार्यालय वेश्म में आयोजित इस बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, भागलपुर, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-1, भागलपुर एवं कार्य प्रमंडल-2, नवगछिया, सहायक अभियंता एवं जिला योजना कार्यालय, भागलपुर में पदस्थापित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनानतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-2024 एवं 2024-25 के लंबित योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त, भागलपुर द्वारा अपूर्ण योजनाओं को ससमय पूर्ण करने हेतु कार्यपालक अभियन्ता, स्था0 क्षेत्र अभि0 संगठन, कार्य प्रमंडल-1, भागलपुर एवं कार्य प्रमंडल, नवगछिया को निर्देशित किया गया।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत योजनाओं के संबंध में जिला योजना पदाधिकारी, भागलपुर एवं कार्यपालक अभियन्ता, स्था0 क्षेत्र अभि0 संगठन, कार्य प्रमंडल-1, भागलपुर एवं कार्य प्रमंडल, नवगछिया को अपूर्ण योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
समीक्षा के क्रम में कब्रिस्तान घेराबंदी योजना के संबंध में जिला योजना पदाधिकारी, भागलपुर को निदेश दिया गया कि विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर नियमानुसार कर्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
मंदिर चहारदिवारी निर्माण योजना के संबंध शेष लंबित योजनाओं पर यथाशीघ्र कार्रवाई करने हेतु जिला योजना पदाधिकारी को निदेशित किया गया।