*हमीरपुर::*
आज दिनाँक 06.11.2024 को जनपद में शांति एवं कानून- व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया हमीरपुर के निर्देशन में समस्त थाना, पुलिस बल के साथ आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, मुख्य मार्ग, राष्ट्रीय मार्ग आदि स्थानों में पैदल गस्त/भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया।
साथ ही जनता को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने,चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ट लगाने,शराब पीकर वाहन न चलाने व अन्य यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 479 वाहनो का ई-चालान किया गया।