ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार
भागलपुर दिनांक20/अक्टूबर2024 नमस्कार आप देख रहे हैं टीवी इंडिया न्यूज़ खबर है
भागलपुर 20अक्टूबर 2024, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत विज्ञान मेला और युवाकृति हस्तशिल्प प्रतियोगिता का उदघाटन जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के कर कमलों से दीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने इंजीनियरिंग कॉलेज से आए हुए बच्चे जिन्होंने इस विज्ञान मेला को नया रूप दिया है। युवाकृति, हस्तशिल्प प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके साथ ही उनके ट्रेनर, उनके अभिभावक के लिए जोरदार ताली बजवाई ।
उन्होंने कहा कि बच्चों ने बहुत बेहतरीन विज्ञान एवं हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया है और यह संकेत दिया है कि यदि हम इंवॉल्व करना चाहे अपने आप को तो हम काफी आगे जा सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक एवं प्राचार्य को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने बच्चों को इतना अच्छा प्रशिक्षण दिया है। प्रदर्शनी में कई नए कांसेप्ट हैं, जिन पर बच्चों ने काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है इंजीनियरिंग का मतलब है कि कोई भी ऐसा डिवाइस, ऐसा उपकरण जो जीवन को आसान कर दे।
इंजीनियरिंग कॉलेज के बच्चों ने बिजली के लोड कम करने के डिवाइस को दिखाते हुए बताया कि बिजली के ट्रांजैक्शन लोड मीटर पर बढ़ जाता है, लोड बढ़ने से मीटर रन करने लगता है, इसे कंट्रोल किया जाए, इससे संबंधित उपकरण बनाए हैं, जो काफी सराहनीय है।
प्रदर्शनी में भविष्य में कैसे ट्रॉफीक को रेगुलेट किया जाए इस पर काम किया गया है। जिलाधिकारी ने अच्छा प्रदर्शन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिनको पुरस्कार नहीं मिला है ऐसा नहीं है कि वे अच्छा नहीं किए हैं। वे भी अच्छा कार्य किए हैं। क्योंकि पुरस्कार का एक लिमिट है।
विज्ञान मेला एवं हस्तशिल्प प्रतियोगिता के अंतर्गत हैंडी क्राफ्ट, एग्रोप्रोडक्ट, टेक्टाइल्स जैसे कला-शिल्प कृतियों की प्रदर्शनी जिले के युवाओं द्वारा प्रदर्शित की गई। इस आयोजन में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज नॉलेज पार्टनर के रूप में जबकि जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन हेतु अंकित रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी की भूमिका में रहे। इस प्रदर्शनी में भागलपुर के वैसे प्रतिभागशाली युवाओं की प्रदर्शनी इस मेले में लगाई गई, जिनकी उम्र 15-29 वर्ष है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत विज्ञान मेला की थीम “इनोवेशन इन साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी” पर प्रतिभागियों ने नवाचार को ध्यान में रखते हुए मॉडल प्रोजेक्ट का निर्माण कर उसे विज्ञान मेला में प्रदर्शित किया। वहीं युवाकृति हस्तशिल्प प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें टेक्सटाइल, एग्रो प्रोडक्ट, हस्त कलाओं का अद्भुत प्रदर्शन जिले के युवाओं ने किया। भागलपुर के छात्र- छात्राओं ने इस प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए और अपनी तकनीकी परिकल्पनाओं को एक विज्ञान मॉडल के रूप में इस विज्ञान एवं हस्तशिल्पत प्रदर्शनी में बड़ी ही रचनात्मकता से प्रस्तुत किया। मिट्टी, गोवर, घास, पुआल, बांस आदि से बने सामानों, कवाड़ से जुगाड़ तकनीक पर बनाई गई कलाकृतियों को भी भागलपुर के युवाओं ने इस प्रतियोगिता मे प्रदर्शित किया। इन कलाकृतियों को देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध होते नजर आए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, श्री अंकित रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता सहर मिथिलेश प्रसाद, को-कनवेनर श्री ऋषिकेश कुमार, समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
जिलाधिकारी समेत सभी अतिथियों ने विज्ञान एवं हस्तशिल्प मेला को देखा एवं सराहा, मेले के सुव्यवस्थित प्रस्तुति के लिए कला संस्कृति पदाधिकारी की सराहना भी की।
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश रॉय ने इस तरह के आयोजन के लिए जिला प्रशासन और कला संस्कृति एवं युवा विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवाओं को नवाचार के प्रति आकर्षित कर हम ने प्रयोग प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे आम जनमानस का कल्याण हो एवं युवाओं को एसे मंच पर अपनी प्रदर्शनी लगातार लगाते रहना चाहिए इससे नए नए विचार भी मिलते हैं और मनोवल भी काफी ऊंचा होता है।
दर्शक दीर्घा से कई युवाओं ने इस मेले एवं प्रदर्शनी के माध्यम से कई नए विचार सीखने समझने की बात कही।
जिला स्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत विज्ञान एवं हस्तशिल्प कलाओं की प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार पाने वाले विजेताओं में
1. विज्ञान मेला – सुमन कुमारी एवं टीम ।
2. एग्रो प्रोडक्ट – जेवा परवीन ।
3. हैंडी क्राफ्ट अमन सागर ।
4. टेक्सटाइल्स व्यूटी कुमारी रही।
रिपोर्टर दिलखुश कुमार