*बद्दी पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही*
बद्दी 15अक्टूबर सतीश जैन
बद्दी पुलिस टीम ने गश्त व माइनिंग चैकिंग के दौरान अन्दरोला खड् में खनन करते हुए JCB नम्बर HP69-6573 पाई गई, जो उपरोक्त खनन बारे कागजात पेश पुलिस ने कर पाया । जिस पर उपरोक्त JCB का मुबलिक 1,00,000/- रूपये जुर्माना माईनिंग एक्ट के तहत जुर्माना किया गया है । इसके अतिरिक्त माईनिंग एक्ट का जुर्माना वसूलने के बाद एन०जी०टी० के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार अतिरिक्त कार्यवाही के लिये प्रेषित किया जाएगा ।