राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में चलाया गया मतदाता पंजीकरण शिविर
बद्दी 15अक्टूबर सतीश जैन
आज राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ परिसर में चुनावी साक्षरता क्लब की ओर से मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को प्राचार्या डॉ. सपना संजय पंडित एवं स्वीप के संयोजक डॉ. नरेश कुमार द्वारा करवाया गया। प्राचार्या ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाने को कहा। डॉ. नरेश कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है या जिनकी आयु 31 दिसंबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है वे भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इस मौके पर नए वोटर फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व समझाया। इस शिविर में यह भी कहा कि मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग समय- समय पर सभी उपयोगी जानकारी उपलब्ध करवाता है। डॉ. नरेश कुमार ने सभी कक्षाओं में जाकर भी विद्यार्थियों को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में स्वीप के ब्रांड अम्बेसडर शुभम शर्मा, प्रीति कुमारी,एनसीसी कैडेट्स एवं महाविद्यालय की अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया। इस अवसर पर नालागढ़ विधानसभा एवं दून विधानसभा के विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया।