आज पुनः जानता जनार्दन के सेवा मे पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के द्वारा पुल संख्या 06+080 ग्राम – गरिडा- कीरतपुर हरियाणा, गांव के नजदीकी पुल NH संख्या 105 को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सुचारु रूप से श्री सतेंद्र कुमार जी Project Manager जी के निर्देशन मे शुरु कर दिया गया है।
मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अतुल कुमार मिश्रा जी ने बताया कि –
इस पुल का उद्घाटन हमारे पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के परियोजना प्रबंधक माननीय श्री सतेंद्र कुमार जी और जसकरण भुल्लर (मैनेजर सडक विभाग) के हांथो किया गया। उक्त पुल को समय पर पूरा करने मे सडक विभाग के जसकरण भुल्लर जी, अर्पित जैन जी की जुझारु टीम व संरचना विभाग से गौतम मित्रा जी, मनदीप जी की अनुशाशित टीम, सुरक्षा विभाग के राकेश जी, सोनू और उनकी टीम और यांत्रिक विभाग के BK मिश्रा जी की टीम, लैब विभाग के प्रवीण साहू जी की टीम, सर्वें से दिनेश जी, बिलिंग से अंकुश शर्मा जी, मेलजोल विभाग से राजीव वर्मा जी, मनोज शुक्ला, स्टोर से V. मौर्या A/C से श्री राम, बृजेश सोनी व मानव संसाधन विभाग के अतुल मिश्रा जी की टीम का सहयोग रहा।
उक्त मौके पर NHAI के कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस पुल के उद्घाटन से सभी जनसमुदाय मे काफी खुशी देखी गई साथ हि इस पुल के चलू होने से 600 + मीटर से ज्यादा रोड लगातार यातायात के लिए लोगो को मिला। साथ हि इस महीने के अंत तक हम 5 से ज्यादा पुल और लगभग 6 किलोमीटर से ज्यादा रोड को शुरु करने जा रहे है। इससे यातायात मे लोगो को काफी राहत मिलेगी।
धन्यवाद और बहुत बहुत बधाई पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर टीम 💐