जंगली सियार ने महिला समेत तीन बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया
मलिहाबाद लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत थाना रहीमाबाद मंगल घर से बाहर सच करने गए तीन बच्चे समेत एक महिला पर सियार ने हमला बोल दिया जंगली सियार के हमले से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है थाना रहीमाबाद क्षेत्र के मवई फतेहपुर गांव निवासी रामनरेश की पत्नी माया देवी 45 वर्ष गांव से लगभग 500 मीटर दूर वन विभाग की झाड़ियां की तरफ सोच करने गई थी वही गांव के चांद हसन पुत्र मेहंदी हसन 16 वर्ष प्रदीप कश्यप की बेटी नेहा 10 वर्ष अपने छोटे भाई विक्की 5 वर्ष को सोच करने गई थी नेहा ने बताया कि एक दो सियार पास के ही आम के बाग से निकाला और उसके और उसके भाई के ऊपर हमला कर दिया सियार के हमले से चिल्लाई नेहा की आवाज माया देबी और चंद हसन पुत्र मेहंदी हसन 16 वर्ष प्रदीप कश्यप की बेटी नेहा 10 वर्ष अपने छोटे भाई विक्की 5 वर्ष को शौच करने गई थी नेहा ने बताया कि एक सियार पास के ही आम के बाग से निकला और उसके और उसके भाई के ऊपर हमला कर दिया सियार के हमले से चिल्लाई नेहा की आवाज माया देवी चांद हसन ने सुनी दोनों दौड़ कर पहुंचे पहुंच कर देखा नेहा सियार काट रहा था सियार को भगाने की कोशिश माया देवी और चांद हसन ने की तो सियार ने उन पर भी हमला कर दिया सियार ने इन चारों काट रहा था चारों लोगों को बुरी तरह से काट कर जख्मी कर दिया गांव पहुंचकर घायलों ने बुरी घटना ग्रामीण और परिजनों से बताइए इस वक्त गांव वाले लाठी डंडा लेकर बाघों की तरफ गए लेकिन सियार कहीं नहीं मिला परिजनों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस ने चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद मैं भर्ती कराया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है