*शिक्षकों ने संकुल पद से दिया सामूहिक इस्तीफा*
*शिक्षकों का कहना है कि उन पर जबरन आदेश थोपा गया था*
*शिक्षकों ने महानिदेशक पर जताई नाराजगी*
- मलिहाबाद लखनऊ ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में आज लखनऊ के तीन ब्लाकों के शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। शिक्षक संकुलो का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी का जो आदेश आया है उससे शिक्षकों के सम्मान को काफी ठेस पहुंची है। उन्हें अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया गया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर जबरन आदेश थोपे गए। न तो उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान किया गया और न ही उनके सम्मान की चिंता की गई जिससे शिक्षकों को काफी पीड़ा हुई।शिक्षको की मांग थी की उन्हें 31 EL, 15 हाफ डे अवकाश, 15 आकस्मिक अवकाश, चिकित्सीय सुविधा आदि प्रदान की जाए ।
शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी हरिशंकर राठौर ने कहा कि विकासखंड माल मलिहाबाद और मोहनलालगंज के शिक्षको ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। माल के 48 शिक्षक संकुलो, मलिहाबाद के 46 और मोहनलालगंज के 60 शिक्षक संकुलो ने सामूहिक इस्तीफा संबंधित अधिकारियों को भेजा है।
शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक संकुल पद पर उनका चयन नियम विरुद्ध बिना उनकी मर्जी के किया गया था। इसके बावजूद सभी शिक्षक संकुलो ने 5 वर्ष तक विभाग की पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा की और विद्यालयों की गुणवत्ता बढ़ाने व विभागीय काम में सहयोग करने में पूरी मदद की,लेकिन अब वह सिर्फ अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य करेंगे ।