कोई भी योजना दिव्यांगों को नहीं मिल पा रही है विकलांग से नाम बदलकर सरकार ने दिव्यांग कर दिया है लेकिन दिव्यांगों की दशा जस की तस बनी हुई है
मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद विकासखंड क्षेत्र में आज सोमवार को दिव्यांग विकास सोसाईटी के द्वारा लखनऊ के मलिहाबाद निरीक्षण भवन (डाक बंगला) मैं पूर्व में दिए गए ज्ञापन के माध्यम से दिव्यांग साथियों की समस्याओं का निस्तारण न होने के कारण एक दिवसीय सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन दिव्यांग साथियों के साथ में किया गया जिसमें मलिहाबाद के तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है और ऑडियो पंचायत ने आश्वासन दिया है कि सभी दिव्यांग साथियों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाएगा वहीं पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार जी ने कड़े शब्दों में सरकार की निंदा की और कहा है कि यदि हम सभी दिव्यांगों की मांगे पूरी नहीं होगी तो हम लोग मुख्यमंत्री आवास के लिए अपने सभी दिव्यांग साथियों के साथ में कूच करेंगे दिव्यांग विकास सोसाइटी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि सरकारी कर्मचारी दिव्यांग साथियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं सरकार की कोई भी योजना दिव्यांगों को नहीं मिल पा रही है विकलांग से नाम बदलकर सरकार ने दिव्यांग कर दिया है लेकिन दिव्यांगों की दशा जस की तस बनी हुई है दिव्यांग भाइयों बहनों को दर दर और भटकना पड़ रहा है ना ही उनके पास शौचालय है ना आवास है ना ही राशन कार्ड है आखिर दिव्यांग करें तो क्या करें अगर हमारी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो हम सभी अपने दिव्यांग साथियों के साथ में मिलकर के एक बड़ा आंदोलन सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ में करेंगे, वहीं उपस्थित रहे मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार ,प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ,जिला अध्यक्ष विमल राठौर, कार्यालय प्रभारी प्रभारी सुरेश, जिला सचिव तारीख अहमद , ब्लॉक अध्यक्ष रेनू कनौजिया, आर पी यादव, और सैकड़ो दिव्यांग भाई बहन उपस्थित रहे