उपरोक्त कार्यक्रम में श्री श्री मिश्रा की दो पुस्तकें कनक और निरझरणीका विमोचन भी हुआ
मलिहाबाद लखनऊ। श्री सुर संगम काव्य मंच गंग धारा द्वारा आयोजित प्रथम अखिल भारतीय काव्य सम्मेलन होटल टारकीज इन कूल ब्रेक बैंक्विट हाल हजरतगंज लखनऊ में आयोजित किया गया। इस मंच की आयोजिका एवं संस्थापिका श्री श्री मिश्रा द्वारा देश के विभिन्न प्रांतो से आए हुए नवयुवक एवं वरिष्ठ कवियों का सम्मान स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि जिला अग्रडी प्रबंधक मनीष पाठक एवं विशेष अतिथि समाज सेवक शैलेंद्र मिश्र और दुबई से भारत पहुंची विख्यात कवियत्री अमृत विसरिया रही। इस सम्मेलन में राजस्थान से मीनाक्षी भारद्वाज ,हरियाणा से आए डॉक्टर सुनील शर्मा, गुजरात से आए विजय पुरोहित एवं अन्य गणमान्य कवियों ने अपनी काव्य धारा द्वारा लखनऊ की सर जमीन पर सुरों की शमा बांध दिया।इस मंच की संस्थापिका श्री श्री मिश्रा द्वारा सभी को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में श्री श्री मिश्रा की दो पुस्तके कनक और निर्झरणी का विमोचन भी हुआ।