रेलवे ट्रैक के किनारे अज्ञात युवक का शव मिला शव की पहचान ना हो सकी
मलिहाबाद लखनऊ क्षेत्र के अंतर्गत थाना रहीमाबाद मिलीं जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग बारह बजे कैथुलिया रेलवे फाटक के निकट रेलवे ट्रैक के किनारे अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना रेलवे फाटक के गेट मैन अनीस ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के चेहरे पर चोट घंभीर होने के कारण मृतक का चेहरा पहचान पाना काफ़ी मुश्किल था। मृतक की उम्र तीस वर्ष है मृतक के शरीर पर नीली जींस, व नीले रंग का शर्ट पहने था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ट्रेन से गिरने अथवा धक्का लगने से युवक की मौत हुई होगी। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रहीमाबाद अनुभव सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे अज्ञात युवक का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।